ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके | Top 10

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके | Top 10

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए अगर आपके माइंड में भी ये सवाल आता है तो आज के बाद नही आएगा, क्यों की में आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके बताने वाला हु, जिनको जानने के बाद आपके दिमाग से ये सवाल की में ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए हमेशा के लिए चला जायेगा.

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके | Top 10

में जितने भी तरीके आपके साथ शेयर कर रहा हू, जरुरी नही सभी तरीके आपके लिए वर्क करे, पर आपको वो सब जानने के बाद ये तो क्लियर हो ही जायेगा की आपको कोन-कोन से तरीको पर काम करना है पैसे कमाने के लिए.

1. Contextual Advertising | प्रासंगिक विज्ञापन

ब्लॉग्गिंग में पैसे कमाने का अगर सबसे आसान और अच्छा तरीका माना जाता है तो हो है Ads/विज्ञापन से, जिसमे आसानी से हमें अपनी वेबसाइट ब्लॉग को पर Ads/विज्ञापन लगाने होते है, उसके बाद जितने ज्यादा विसिटर्स हमारी वेबसाइट पर आते है उतनी ज्यादा कमाई हमारी होती है.

ऐड नेटवर्क में सबसे अच्छा Adsense है, जो कमाई और Ads/विज्ञापन क्वालिटी में सबसे बेहतर है, आप Adsense Approve करा कर उसका इस्तेमाल कर सकते है या फिर adsense के कुछ अल्टरनेटिव भी है आप उन्हें भी इस्तेमाल कर सकते है अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए.

2. Affiliate Marketing | ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

 

अगर अआप्को ब्लॉग्गिंग से ज्यादा पैसे कमाने है वो भी बहुत कम ट्रैफिक में, तो आपको Affiliate Marketing भी करना होगा

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट्स को अपने ब्लॉग में प्रमोट करना है, जिसके बाद जो भी आपकी लिंक से क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेंगे उसका आपको कमीशन मिलेगा

अगर आप ब्लॉगर है तो आप ShareAShare पर भी अपना अकाउंट जरुर बनाये जो एक बेस्ट एफिलिएट मार्केटप्लेस है.

3. Publish Sponsor Post

अगर आपका ब्लॉग किसी स्पेसिफिक niche पर है, और उस फील्ड में आपका ब्लॉग थोडा पुराना हो चूका है और उसपर अच्छा ट्रैफिक है तो, आपके पास बहुत से स्पोंसर पोस्ट के लिए ऑफर भी आयेंगे, जिसमे आप पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने के पैसे ले सकते है.

स्पोंसर पोस्ट पब्लिश करने से पहले आप इस बात का भी ध्यान रखे की वो आपके ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड हो और उसमे कुछ भी ऐसा न हो जिससे आप के यूजर को प्रॉब्लम हो, कभी – कभी आपके पास ऐसे स्पोंसर पोस्ट भी आयेंगे जो illegal हो, तो आपको ध्यान रखना है ऐसे पोस्ट आपको कभी प्रमोट नही करना है अगर आप अपने ब्लॉग को लॉन्ग टर्म के लिए देखते है तो.

4. Sell links in Post

जब भी आप कोई डिटेल्स के साथ बढ़िया पोस्ट लिखेंगे और अगर वो गूगल में रैंक करेगी, तो उस पोस्ट से रिलेटेड अगर कोई कंपनी या प्रोडक्ट है जिनको आपकी उस पोस्ट से फायदा हो सकता है तो वो आपको पैसे देने के लिए भी रेडी होंगे उनकी लिंक ऐड करने के लिए

जेसे अगर आपको कोई Top 10 Software के बारे में पोस्ट लिखी है, तो कोई सॉफ्टवेर कंपनी अपना प्रोडक्ट की लिंक भी आपकी पोस्ट में ऐड करना चाहेगी, जिसका आप चार्ज कर सकते है.

5. Sell Backlink

Backlink क्या है और इससे कैसे रैंकिंग में फायदा मिलता है वो तो आप जानते ही होंगे

किसी भी वेबसाइट को रैंक करने के लिए क्वालिटी Backlink बनाना पड़ता है, तो ऐसे में अगर कोई backlink बना रहे है अपनी वेबसाइट के लिए और उनको आपकी वेबसाइट से backlink चाहिए तो वो आपसे कांटेक्ट करेंगे जिसके बाद आप उनको do-follow backlink देने के पैसे ले सकते है.

किस भी ऐसी वेबसाइट को backlink देना, जो गूगल की नज़र में अच्छी नही है उसके कारण आप की वेबसाइट की रैंकिंग पर भी असर पड़ सकता है, तो ऐसी किसी वेबसाइट को backlink न दे इसलिए इस बात का ध्यान रखे की आप किस वेबसाइट को लिंक कर रहे है.

6. Publish Paid List

जब भी कोई अच्छी वेबसाइट कोई लिस्ट पोस्ट पब्लिश करती है, जिसमे में प्रोडक्ट, सर्विस, टूल्स, सॉफ्टवेर, वेबसाइट की लिस्ट शेयर करते है तो उस लिस्ट में शामिल होने के लिए बहुत लोग पैसे देने के लिए भी तेयार रहते है.

जेसे मान लो आप Top 10 Software वेबसाइट की लिंक बना रहे है, तो अगर कोई न्यू सॉफ्टवेर कंपनी है वो उसमे अपने आप को ऐड करने के लिए आपको पैसे देने के लिए रेडी हो जाएगी

ध्यान रखे इस तरह लिस्ट पोस्ट से आप पैसे जब कम पाएंगे जब आपका ब्लॉग एक अच्छे लेवल पर होगा क्योकि कोई भी आपको पैसे सिर्फ जब देंगे जब उनको लगेगा की उनको भी फायदा होगा.

8. Youtube Channel 

Agar aapka Blog hai to aap ussi topic par Youtube channel bhi banaye, jisse aap Youtube se Paise to kamayege hi, sath sath usse aapko Blog ko bhi support milega.

अगर आपका ब्लॉग है तो आप उसी टॉपिक पर Youtube Channel भी बनाये, जिससे आप Youtube से पैसे तो कमाएंगे ही, साथ – साथ उससे आपको ब्लॉग को भी सपोर्ट मिलेगा

9. Ads दिखाए Short URL करके

ये तरीका पहले ट्रेंड पर था, जिसमे किसी भी URL को short करके शेयर करदो उसके बाद कोई भी उस URL को ओपन करते तो 5 सेकंड के लिए पहले ads दीखते है फिर मेन URL ओपन होता है.

अगर आपकी कंटेंट डाउनलोड वेबसाइट है या कोई ऐसी लिंक है जिसको यूजर विजिट करना चाहते है तो आप वह इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है.

10. Sell ebook

आप अपने ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड ebook भी बना सकते है, जिसको आप बाद में सेल कर सकते है

जेसे आप अपने ब्लॉग पर सारी इनफार्मेशन शेयर तो करते है, पर फिर भी लोगो को चाहिए रहता है की उनको सभी जानकारी सिस्टेमेटिक और एक ही जगह मिले तो वो आप ebook में इस्तेमाल कर सकते है और उसको बेच सकते है

ebook को बनाने में सिर्फ आपकी एक बार मेहनत लगेगी, जिसके बाद आप उसकी कितनी भी कॉपी सेल कर सकते है ये ब्लॉग से एक्स्ट्रा इनकम करने का एक बढ़िया तरीका है

 

 

 

 

 

Leave a Comment