कीबोर्ड फंक्शन keys की पूरी जानकारी हिंदी में (F1 to F12) की पूरी जानकारी हिंदी में
हेल्लो फ्रेंड्स आज की पोस्ट में हम कीबोर्ड फंक्शन keys की पूरी जानकारी हिंदी में F1-F12 के बारे में जानेंगे कंप्यूटर और लैपटॉप में कीबोर्ड एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट है जिसका यूज़ कंप्यूटर और लैपटॉप में characters कमांड और इनपुट टेक्स्ट के लिए किया जाता है नार्मल कीबोर्ड में अप्प्रोक्स 101 keys होती है जिनमे अल्फाबेटिक चेरेक्टर, numberic, सिम्बल्स और सबसे ऊपर की लाइन में फंक्शन Keys होती है
कंप्यूटर और लैपटॉप की एप्लीकेशन के accroding ये कीबोर्ड फंक्शन key अलग – अलग काम करती है और कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम में F1 से F12 तक हर एक key में डिफरेंट कमांड्स सेट होती है बहुत से लोग ऐसे होते है जो कीबोर्ड का यूज़ करते हैं पर उन्हें इन फंक्शन keys की ज्यादा जानकारी नही होती है अगर आपको भी इन फंक्शन keys के बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो इस पोस्ट में हम F1 से F12 फंक्शन keys के इस्तेमाल के बारे में जानेंगे तो चलिए शुरू करते है
कीबोर्ड फंक्शन keys की पूरी जानकारी हिंदी में
कंप्यूटर और लैपटॉप में कीबोर्ड फंक्शन keys बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होती है इनकी हेल्प से आप अपने काम को और भी ज्यादा आसान बना सकते हो तो चलिए अब one by one करके जान लेते है की इन फंक्शन keys का क्या यूज़ है और इनको कैसे इस्तेमाल करते है
फंक्शन key: F1
F1 key की हेल्प से आप अपने कंप्यूटर पर हेल्प सेंटर ओपन कर सकते है For Example अगर आप किसी कंप्यूटर एप्लीकेशन, सॉफ्टवेर और इन्टरनेट ब्राउज़र के बारे में हेल्प चाहते है तो F1 key Press करके उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
फंक्शन key: F2
basically F2 का यूज़ किसी भी फाइल और फोल्डर को रीनेम करने के लिए होता है वैसे आप Right Click कर के भी रीनेम आप्शन सेलेक्ट करके भी फाइल और फोल्डर को रीनेम कर सकते हो लेकिन F2 फंक्शन key की हेल्प से आप इसे जल्दी से कर सकते हो इसके लिए किसी भी फाइल और फोल्डर पर क्लिक करे और F2 Press करके नेम को चेंज करे
फंक्शन key: F3
कंप्यूटर और लैपटॉप में किसी भी एप्लीकेशन को सर्च करने के लिए आप F3 फंक्शन key का यूज़ कर सकते हो कंप्यूटर और लैपटॉप के डेस्कटॉप पर F3 Press करते है तो ही सर्च विंडोज ओपन हो जाएगी इसके बाद सर्च बॉक्स में किसी भी एप्लीकेशन को सर्च कर सकते हो और अगर आप इन्टरनेट ब्राउज़र में किसी कंटेंट को सर्च करना चाहते है तो F3 key की मदद से आसानी से कर सकते हो जिससे आपका काफी टाइम की बचत होगी
फंक्शन key: F4
अगर आप सिंगल F4 key Press करते है तो इससे कुछ नही होगा पर अगर आप ALT key के साथ F4 key Press करते है तो इससे किसी भी एप्लीकेशन और अपने कंप्यूटर को क्लोज कर सकते है For Example आपके कंप्यूटर पर कोई एप्लीकेशन ओपन है तो ALT+F4 key से उसे क्लोज कर सकते है और डेस्कटॉप स्क्रीन पर ALT+F4 key Press करके कंप्यूटर को shutdown और restart कर सकते है
फंक्शन key: F5
कंप्यूटर डेस्कटॉप स्क्रीन एप्लीकेशन और ब्राउज़र को रिफ्रेश करने के लिए F5 key का यूज़ होता है अगर आप इन्टरनेट ब्राउज़र में F5 key Press करते है तो वो इन्टरनेट पेज रीलोड हो जाएगा और अगर डेस्कटॉप स्क्रीन और फोल्डर को F5 key से रिफ्रेश कर सकते हो
फंक्शन key: F6
अगर आप इन्टरनेट ब्राउज़र में F6 key Press करते हे तो आप सीधे URL Box में पहुच जायेंगे इसके अलावा लैपटॉप में F6 key से आप वॉल्यूम को कम कर सकते है
फंक्शन key: F7
F7 key का यूज़ किसी भी माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, और पॉवर पॉइंट में स्पेल्लिंग चेक करने के लिए होता है For Example माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में आपने कुछ मेटर टाइप किया है यहाँ पर आप F7 key की हेल्प से पुरे पैराग्राफ की स्पेल्लिंग चेक करके यूज़ ठीक कर सकते हो
फंक्शन key: F8
कंप्यूटर और लैपटॉप स्टार्ट होते समय F8 key Press करके आप अपने कंप्यूटर के Safe Mode पर पहुच सकते है इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मेटर को सेलेक्ट करने के लिए F8 key का यूज़ कर सकते है
फंक्शन key: F9
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल को रिफ्रेश करने के लिए और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल सेंड और प्राप्त करने के लिए F9 key का यूज़ कर सकते हो इसके अलावा लैपटॉप स्क्रीन की ब्राइटनेस को reduce भी कर सकते है लेकिन ये फीचर कुछ लैपटॉप में ही उपलब्ध होते है
फंक्शन key: F10
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में F10 key Press करने से टॉप में दिए टैब्स को हाईलाइट कर सकते है इसके साथ ही ALT और CTRL Key के साथ F10 key Press करने से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और एक्सेल फाइल को छोटा बड़ा यानि की विंडो को रिस्टोर कर सकते है
फंक्शन key: F11
सभी न्यू इन्टरनेट ब्राउज़र को F11 की हेल्प से फुल स्क्रीन मोड में कर सकते हो और वापस F11 key से नार्मल मोड में कर सकते हो
फंक्शन key: F12
F12 key Press करने से कर्रेंट वर्ड फाइल को सेव करने के लिए आप्शन ओपन हो जाएगा और CTRL key के साथ F12 key Press करने से न्यू वर्ड फाइल ओपन कर सकते है इसके साथ ही CTRL+SHIFT+F12 key एक साथ press करने से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और एक्सेल फाइल का प्रिंटआउट निकाल सकते है