Vehicle Insurance क्या है पूरी जानकारी
Vehicle Insurance – क्या है इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हु, अगर आप कोई फोर व्हीलर, टू व्हीलर, खरीदना चाहते है तो आपको उसका Vehicle Insurance जरुर करवाना चाहिए.
Vehicle Insurance – क्या है और Vehicle Insurance के लिए क्या क्या बेनिफिट्स है आपको इसके बारे में पता होना चाहिए, और आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है इसका मतलब आप Vehicle Insurance के बारे में जानना चाहते है
हेल्थ Insurance क्या है – और इसमें किन-किन बातो का ध्यान रखे
वाहन बीमा क्या है ?
बहुत से लोगो को Vehicle Insurance – क्या है के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, मोटर Insurance के बारे में जानकारी न होने या कम जानकारी के कारण लोगो को कई बार काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए Auto Insurance के बारे में आपको बताने जा रहा हु तो चलिए शुरू करते है और जानते है की Vehicle Insurance क्या है और Vehicle Insurance क्यों करवाना चाहिए
Vehicle Insurance – क्या है
Vehicle Insurance को Car Insurance, Motor insurance और Auto Insurance के नाम से भी जाना जाता है और Vehicle Insurance में कार, ट्रक, मोटरसाइकिल (Car, Truck, Motorcycle) और सभी रोड वाहनों का Insurance होता है इसका मैं यूज़ रोड एक्सीडेंट में फिजिकल डैमेज के अगेंस्ट में फाइनेंसियल प्रोटेक्शन प्रोवाइड करवाने के लिए होता है चाहे वाहन डैमेज हो या Vehicle ओनर को चोट लग जाये इसका खर्चा Insurance कंपनी देती है
इसके अलावा Vehicle चोरी होने या खो जाने के अगेंस्ट भी फाइनेंसियल प्रोटेक्शन प्रोवाइड करवाता है जिस प्रकार हम life insurance करवाते है उस्सी प्रकार से Vehicle Insurance भी होता है इसमें फर्क सिर्फ ये है की मोटर Vehicle के लिए होता है मोटर Vehicle की स्पेसिफिक टर्म्स अलग अलग छेत्रो के अनुसार चेंज होती है
क्यों करवाए Vehicle insurance
Vehicle insurance हमारे लिए उतना ही जरुरी होता है जितना की life insurance insured vehicle से एक्सीडेंट हो जाने और डैमेज होने पर insurance कम्पनी फाइनेंसियली हमारी पूरी मदद करती है चाहे आप हॉस्पिटल में एडमिट हो या वाहन का कोई नुकसान हो दोनों ही कंडीशन में insurance कम्पनी आर्थिक रूप से हमारी मदद करती है और अगर दुर्भाग्य वश एक्सीडेंट में किसी की म्रत्यु (Death) हो जाती है तो insurance कम्पनी उसकी फैमिली को कंपनसेशन भी प्रोवाइड करवाती है
टाइप ऑफ Vehicle insurance
अगर आप जानना चाहते है की मोटर insurance कितने प्रकार के होते है तो में आपको बता दू की इंडिया में कार insurance दो प्रकार के होते है पहला फुल पार्टी कार insurance और दूसरा थर्ड पार्टी पार्टी कार insurance
फुल पार्टी insurance – एक्सीडेंट के दोरान हुए सभी प्रकार के डैमेज को कवर करता है एक्सीडेंट में injured सभी लोग insured vehicle दुसरे vehicle और उसमे बैठे लोगो के नुकसान की भरपाई insured कंपनी करती है
थर्ड पार्टी कार insurance – में थर्ड पार्टी यानि किसी दूसरी गाड़ी के साथ आपकी गाड़ी से एक्सीडेंट होने पर उसकी डैमेज की भरपाई insurance कम्पनी करती है और थर्ड पार्टी insurance में अगर आपको कोई चोट लगती है तो insurance कंपनी इसको कवर नही करती है
Vehicle insurance में कितना खर्चा होगा
केटेगरी के according अलग–अलग व्हीकल्स के लिए insurance कवरेज भी अलग–अलग होता है insurance कवरेज निचे दिए पॉइंट्स पर डिपेंड करता है
- गाड़ी का मॉडल (vehicle Model)
- व्हीकल्स manufacture year
- वाहन का रजिसट्रेशन
- vehicle की कर्रेंट वैल्यू
वाहन एक्सीडेंट और चोरी हो जाने पर क्या करे
Unfortunately कोई एक्सीडेंट हो जाये और किसी प्रकार की injury या नुकसान हो जाये तो सबसे पहले एम्बुलेंस और पुलिस को कॉल करे और इसके बाद insurance कंपनी को इस एक्सीडेंट के बारे में इन्फॉर्म करे सूचित करे एक्सीडेंट में हुए नुकसान के सबुत प्रूफ के लिए हो सके तो उस टाइम फोटो खिंच लीजिये
गाड़ी चोरी या खो जाने पर सबसे पहले इसकी इनफार्मेशन पुलिस को दे और पुलिस स्टेशन में एफ.आई.आर. (F.I.R.) दर्ज करवाने के बाद इसकी पूरी जानकारी insurance कम्पनी के ऑफिसर को बताये
insurance कंपनी से कंपनसेशन कैसे ले
सबसे पहले अपने मोटर insurance के सभी डोक्युमेंट्स और उनकी फोटोकॉपी अपने पास कलेक्ट कर लीजिये और insurance कम्पनी में सबमिट करे
- insurance की ओरिजिनल डोक्युमेंट्स
- आपका ड्राइविंग लाइसेंस
- RC (Ragistration Certificate)
- vehicle रिपेयरिंग reciept
- एक्सीडेंट या चोरी होने की FIR कॉपी
- थर्ड पार्टी vehicle डैमेज की reciept
insurance कंपनी में इन सभी डोक्युमेंट्स को सबमिट करने के बाद कंपनी की तरफ से इसका वेरिफिकेशन होता है कम्पलीट इन्सपेक्शन होने के बाद insurance कंपनी inquary ऑफिसर् इसकी इनफार्मेशन insurance कंपनी को देता है और कुछ ही दिनों में कंपनी आपको क्लेम के अगेंस्ट कंपनसेशन दे देती है
vehicle insurance क्या है इसके बारे में अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पुच सकते हो और अगर ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इसे आपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करे ताकि अगर वो vehicle insurance के बारे में नही जानते हो तो उनको भी इसकी जानकारी हो जाये
You Can Also Read – MPTAAS Scholarship 2023: Everything You Need to Know