हेल्थ Insurance क्या है – और इसमें किन-किन बातो का ध्यान रखे
हेल्लो फ्रेंड्स आज में आपको हेल्थ insurance के बारे में बताने जा रहा हू Health insurance क्या है और किस तरह से आप हेल्थ insurance करवा सकते है इसकी पूरी जानकारी में आप लोगो के साथ शेयर कर रहा हू तो चलिए शुरू करते है और जानते है की हेल्थ insurance क्या है और इसे कैसे करते है life insurance से रिलेटेड ये मेरा पहला आर्टिकल है इससे पहले Vehicle Insurance के बारे में जान चुके है
मेरे बहुत से फ्रेंड्स पूछते है की हेल्थ insurance के बारे जानना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए इसमें आपको हेल्थ insurance से रिलेटेड सारी जानकारी मिलेगी
हेल्थ Insurance क्या है ?
हेल्थ insurance एक insurance प्रोडक्ट है जो insured व्यक्ति की सर्जिकल और मेडिकल एक्स्पेंसेस को कवर करता है यानि की किसी चोट या बीमारी के ट्रीटमेंट के दोरान आये खर्चे की पूर्ति insurance कंपनी हॉस्पिटल को करती है
और insured व्यक्ति के जेब से एक भी पैसा खर्च नही होता है हेल्थ insurance प्लान को आप किसी भी insurance कंपनी से ले सकते है जिसके बाद ये आपके और आपके परिवार की बीमारी में होने वाले खर्च का भुगतान करता है
अब आप सोच रहे होंगे की कितने खर्चे तक का भुगतान insurance कंपनी करती है तो यहाँ पर में आपको बता दू की ये डिपेंड करता है आपके हेल्थ insurance प्लान और insurance पालिसी पर आप जैसा insurance प्लान choose करेंगे आपको बेनिफिटस भी वैसे ही मिलेंगे
हेल्थ insurance प्लान लेने के लिए आपको इयरली प्रीमियम (Yearly Premium) सबमिट करना होता है मार्केट में कई trusted और टॉप insurance कम्पनीज उपलब्ध है जहा से आप अपना insurance प्लान ले सकते है
Health insurance क्या है और हेल्थ insurance लेते समय किन बातो का ध्यान रखे
अगर insurance की बात करे तो मार्केट में कई तरह के insurance उपलब्ध है जैसे की health insurance, motor insurance और motor vehicle insurance, life insurance, travel insurance, home insurance और general insurance आदि
other insurance प्लान के बारे में हम अगली पोस्ट में बात करेंगे फ़िलहाल जानते है की हेल्थ insurance लेते समय किन–किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
हेल्थ insurance पालिसी लेने से पहले इन बातो का ध्यान रखे
- हेल्थ insurance पालिसी लेते समय ऑनलाइन सर्च करे की कौन सा प्लान बेटर है अलग–अलग insurance कंपनी के प्लान को compare करे और आपके accroding जो भी प्लान आपको सही लगे उसे चूस करे और insurance पालिसी लेते समय टर्म्स और कंडीशन को ध्यान से पढना न भूले
- insurance एजेंट की बातो में न आये और टर्म्स ऑफ़ प्लान को ध्यान से पढ़कर खुद डिसीजन ले की आपके लिए कौन सा प्लान बेटर होगा या किसी जान पहचान के जानकार व्यक्ति से सलाह ली जाये
- आपका हेल्थ पालिसी कौन–कौन सी बीमारियों को कवर करता है और कौन–कौन सी नही इसको भी ध्यान से देख ले क्युकी प्लान के accroding रिस्क कवर भी डिफरेंट होते है
- ऐसा प्लान चूस करे जो आपकी जो आपकी पूरी फैमिली को कवर करता हो और (Cheap) चीप सस्ते प्लान को अवॉयड करे
- मार्केट में कई insurance कम्पनीज अवेलेबल है इसलिए जिस insurance कंपनी से प्लान ले रहे है उसके बारे में अच्छे से जाँच पड़ताल कर ले की वो कंपनी trusted है या नही
- प्लान के क्या–क्या बेनिफिट्स है और क्या–क्या नेगेटिव पॉइंट्स है उनको ध्यान से चेक कर ले
- हेल्थ प्लान कब और कैसे आपको पेमेंट करेगा और insurance कवरेज कब तक होगा ये भी ध्यान से पता कर ले
हेल्थ insurance प्लान लेने के बाद किन–किन बातो का ध्यान रखे
- अपना हेल्थ प्लान लेने के बाद अपने हेल्थ कार्ड को किसी सेफ जगह पर संभाल कर रख दीजिये और कार्ड की पूरी डिटेल्स अलग से नोट करके भी रख लीजिये क्युकी कोई भी inccident होने पर आपके हेल्थ कार्ड की जरुरत जरुर पढेगी
- insurance कंपनी के सभी कांटेक्ट नंबर अपने मोबाइल डायरी में सेव करके रखे
- हेल्थ प्लान के सभी डोक्युमेन्ट्स की फोटो कॉपी करवा लीजिये और डोक्युमेन्ट्स और फोटोकॉपी को संभल कर रख ले
- बीमार होने पर हॉस्पिटल में एडमिट होने पर अपनी हेल्थ insurance कंपनी को इमीडियेट इन्फॉर्म कर दे
अगर आप हेल्थ insurance लेना चाहते है ये जानकारी आपको बहुत काम आएगी और सभी को इसके बारे में पता भी होना चाहिए
हेल्थ insurance क्या है और हेल्थ insurance लेते समय और लेने के बाद किन-किन बातो का ध्यान का ध्यान रखे में आशा करता हु आप समझ ही गए होंगे साथ ही ये भी उम्मीद करता हु की आपको यहाँ जानकारी काफी हेल्पफुल भी लगी होगी अगर आपको लगता है इससे लोगो को फायदा होगा तो इस पोस्ट को शेयर करना बिलकुल न भूले
Leave a Reply