Pan-Aadhar Linking- पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंकिंग प्रोसेस
पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करे ऑनलाइन इस पोस्ट में हम जानेंगे अगर आपने अभी तक अपने पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (कनेक्ट) नही किया है और आप नही जानते है की पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करते है तो इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़े
पेन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना अब जरुरी हो गया है और अगर आप अपने आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक नहीं करते है तो कुछ समय बाद आपका पेन कार्ड इनवैलिड माना जाएगा इसलिए जितनी जल्दी हो सके अपने पेन को आधार से लिंक कर लीजिये, पेन आधार लिंकिंग की प्रोसेस जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
आधार और पैन को लिंक करने करने के लिए स्टेप्स
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर क्रोम ब्राउज़र ओपन करे कोई दूसरा ब्राउज़र भी आप ओपन कर सकते है
- अब google Search बॉक्स में e Filling टाइप करके सर्च करे
- इसके बाद search results में टॉप में ही Income Tax Website की लिंक पर क्लिक करे
- अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में Link Aadhar आप्शन पर क्लिक करे
- इसके बाद नेक्स्ट इंटरफ़ेस में एक फॉर्म ओपन होगा तो इसे आपकी सही जानकारी के साथ भरे
- पेन की फील्ड में अपने पेन कार्ड नंबर इंटर करे
- आधार नंबर की फील्ड में अपना आधार कार्ड नंबर डाले
- Name as per aadhar की फील्ड में अपना नाम इंटर करे जो नाम आधार कार्ड में दिया है वही
- मोबाइल नंबर की फील्ड में अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर इंटर करे
- i have only year of birth in aadhar card के टिक बॉक्स पर टिक करे अगर आधार में सिर्फ आपका birth year है और date month नही है तो
- i agree to validate my aadhar details के टिक बॉक्स पर क्लिक करे
- Link aadhar के बटन पर क्लिक कर दीजिये
अब नेक्स्ट इंटरफ़ेस में कोड इंटर करने का आप्शन आएगा और साथ ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा तो यहाँ पर OTP CODE इंटर करके validate बटन पर क्लिक करे
अब एक पॉपअप ओपन होगा जिसमे Aadhar Pan Linking Successfull का मेसेज होगा तो इसमें OK पर क्लिक कर दीजिये
लीजिये आपका काम हो गया अब आपके आधार कार्ड और पेन कार्ड का लिंकिंग प्रोसेस कम्पलीट हो गया है और कुछ ही समय बाद पेन से आधार लिंक हो जाएगा
आशा करते है आधार कार्ड से पेन कार्ड लिंक कैसे करते है अब आप समझ गए होंगे अगर आपको ये जानकारी हेल्पफुल लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे
How to link Voter Card with Aadhar Card.
Please Help Me.
आधार को वोटर आईडी से कैसे लिंक करें? क्या यह अनिवार्य है?
Bikash जी आप आधार कार्ड से वोटर कार्ड को कैसे लिंक कर सकते है इसकी जानकारी आपको निचे दिए गए लिंक में मिल जाएगी
https://hindimaa.com/linking-voter-card-to-aadhaar-card/