Acche vichar शुभ विचार आज का विचार
सफलता की प्राप्ति के लिए आपके मन और विचारों का शुद्ध होना भी आवश्यक है।
Acche vichar
1.
जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते सफलता भी उन्ही को मिलती है
जो हालातों पे रोया नहीं करते।
2.
बड़ी आसानी से निकाल देते है लोग दुसरो में ऐब,
जैसे उनका दिल नेकियों का नबाब है,
अपनी गलतियों पर सौ पर्दे डालकर लोग खुद कहते है,
ज़माना बहुत खराब है
3.
श्री कृष्ण जी कहते हैं कि
जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना
क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो
अपने ही वजन से डूब जाता है
4.
किस धन का अहंकार करता है
इंसान जो अंत में भी साथ नहीं देता है
हरे कृष्णा
5.
सेवा कर्तव्य नहीं स्नेह करुणा के गौमुख से निःसृत गंगा है,
जिसका प्रवाह स्वाभाविक है
और मार्ग का कोई विघ्न
उस प्रवाह को बाधित नहीं कर सकता
Shubh vichar
1.
गलतियाँ, विफलता, अपमान, निराशा और अस्वीकृति
ये सभी उन्नति और विकास का ही एक हिस्सा हैं।
कोई भी व्यक्ति इन सभी पाँचों चीजों का सामना किये बिना
जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकता हरे कृष्णा
2.
जिंदगी में अगर सबसे अच्छा सोचना है तो
सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा
3.
परेशानी आए तो ईमानदार रहे
धन आ जाए तो सरल रहे
अधिकार मिलने पर विनम्र रहे
और क्रोध आने पर शांत
यही जीवन का प्रबंधन कहलाता है
4.
कहते हैं रिश्ता नशा बन जाते है
कोई कहता है रिश्ते सजा बन जाते हैं
पर रिश्ते निभाओ दिल से तो
रिश्ते जीने की वजह बन जाते हैं
5.
इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ
सोचा है तुम्हे
Aaj ka vichar
1.
इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता,
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पूछते हैं
और कितना वक़्त लगेगा
2.
पागलपन अभी आपने देखा नहीं मेरा बाँके बिहारी जी
शायद आपको पता नहीं जब हम मोहब्बत करते हैं
तो जान तक लुटा दे
जय जय श्री राधे
माया माया सब भजे, माधव भजे ना कोई,
और जो कोई माधव भजे माया उसकी होय
3.
जिनको सपने देखना अच्छा लगता है
उन्हें रात छोटी लगती है
और
जिनको सपने पूरा करना अच्छा लगता है
उनको दिन छोटा लगता है
4.
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर
आप अपनी आदतें बदल सकते है
और निशचित रूप से
आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देगी
5.
सच्चाई वो दिया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी पर भी
रख दो तो बेशक रोशनी कम करे
पर दिखाई
बहुत दूर से भी देता है