मकर संक्रांति शुभकामनाएं, हिंदी में
1.
खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
2.
हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले उसे आसमान छूकर दिखाना है
मकर संक्रांति हिंदी में शुभकामनाएं
3.
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!
4.
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Sankranti Wishes
5.
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
6.
मोहब्बत एक कटी पतंग है साहब
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है
मकर संक्रांति पतंग स्टेटस और शुभकामनाएं हिंदी में
7.
सूरज की राशी बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति 2022
8.
फिर पूछना कि कैसे भटकती है ज़िंदगी
पहले किसी पतंग की मानिंद कट के देख
पतंग स्टेटस हिंदी में
9.
हो आपके जीवन में खुशहाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family, :
Happy Makar Sankranti 2022
10.
सारी दुनिया भूला के रूह को मेरे संग कर दो
मेरे धागे से बंध जाओ खुद को पतंग कर दो
मकर संक्रांति WhatsApp के लिए शुभकामनाएं
11.
बंदे हैं हम देश के,
हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,
पतंगे चारो और
लंच में खाएं फिरनी गोल,
अपना मांझा खुद सूतने,
चले हम छत की और,
हैप्पी मकर सक्रांति
12.
कल पतंग उस ने जो बाज़ार से मँगवा भेजा
सादा माँझे का उसे माह ने गोला भेजा
मकर संक्रांति एसएमएस हिंदी में
13.
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!
14.
पतंग कट भी जाए मेरी तो कोई परवाह नहीं
आरजू बस ये है की उसकी छत पर जा गिरे
15.
बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश किए आपके
किसी त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना !!
16.
ये पतंग भी बिल्कुल तुम्हारी तरह निकली
मेरे दोस्त ज़रा सी हवा क्या लग गई हवा में उड़ने लगी
17.
मुंगफली की खुश्बु
और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और
अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार
2022 मकर संक्रांति हिंदी में शुभकामनाएं
18.
मीठी बोली , मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम !
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ
19.
कहीं फ़लक पे सरकती है सरसराती हुई
कहीं दिलों की फ़ज़ा में पतंग उड़ती है
20.
सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर
21.
चढ़े हैं काटने वालों पे लूटने वाले
इसी हुजूम-ए-बला में पतंग उड़ती है
Makar Sankranti Status in Hindi
22.
तन में मस्ती मन में उमंग देकर सबको अपनापन
गुड में जैसे मीठापन होकर साथ हम उड़ायें पतंग
और भर ले आकाश में अपने रंग
23.
पूर्णिमा की चाँद,रंगों की डोली,चाँद से चांदनी,
खुशियों से भरी हो आपकी , झोली,
मुबारक हो आपको
रंग बिरंगी,पतंगों वाली मकर संक्रांति
24.
सूरज की राशी बदलेगी,कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे
हैप्पी मकर संक्रांति
25.
तिल हम हैं और गुड आप,मिठाई हम हैं और मिठास
आप,साल के पहले त्यौहार से हो रही है
शुरुवात,आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद
26.
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,टूटे
ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें
27.
मंदिर की घण्टी,आरती की थली,नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिन्दगी मैं आये खुशीयो की बहार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्यौहार.
28.
सर्द सी थी सुबह अब तक, कुछ गुनगुनी हुईऊंघती सी लगती थी
ओस, अब चमकीली हुईमिठास तो पहले भी थी इस गुड़ और तिली में
जाने क्या है
बात आज कुछ ज्यादा अपनी सी हुई।
मकर संक्रांति की मिठास भरी शुभकामनाएं ।
और पढ़े
Lala lajpat rai quotes in hindi – लाला लाजपत राय के सुविचार
सावित्रीबाई फुले Quotes, सुविचार, एवं अनमोल वचन