गांव में पैसे कमाने के तरीके | आसान तरीके

गांव में पैसे कमाने के तरीके | आसान तरीके

अगर यदि  हम लोग बिजनेस के नजेरिये से देखे तो हमारे ग्रामीण इलाको मे या छोटे-छोटे कसबो में बिजनेस के बहुत सारे नए-नए रास्ते खुल रहे है ओर बहुत सारे ऐसे बिजनेस की संभावना नजर आ रहा है जो आपके लिये एक गांव में पैसे कमाने के तरीके बन सकते है।

ganv me paise

अब सारे वर्तमान ओर भविष्य की संभावना को ध्यान मे रखते हुए  मैंने ऐसा ही कुछ गांव में पैसे कमाने के ये तरीके याने गांव में चलने वाले बिजनेस आइडिया बताने  जा रहा हु, जहां आप सब  फ्री में बिजनेस धंधा शुरू कर सकते हैं।

और अगर आप  ज्यादा नही कुछ पैसे निवेश करना चाहते हैं तो 10 हजार से 5 लाख रुपए तक निवेश करके आप बिजनेस (धंधा) शुरू कर सकते हैं।

सिर्फ अच्छी जानकारी ना मिलने की वजह से गांव के लोग आज भी बहत पिछड़े हुए है। दोस्तों एक गांव का नागरिक होने के नाते  मै आपकी परिस्थिति परेशानी अच्छे से समझ सकता हूँ। ऐसे कुछ गांव में पैसे कमाने के तरीके है जिसकी मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

आज से ठीक 4 साल पहले अपना गांव छोड़ कर शहर मे रह कर मै भी मुश्किल से महीने का 8 से 10 हजार रूपए कमा लेता था, जिससे की मेरी जरूरते बिलकुल भी अच्छे से पूरी नही पा रही थी। लेकिन आज की तारीख में अच्छे से रोजगार कर रहा हु और मेरी जरूरते पूरी कर रहा हु।

तो आज मेरा इस ब्लॉग पोस्ट में शायद आपके जीवन में कुछ डालने डालने जा रहा हु। तो आईए जानते है कुछ पैसा कमाने का सही तरीका

गांव में पैसे कमाने के तरीके

वर्तमान समय में चाहे आप गांव में पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हो या फिर शहर में पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हो तो इस समय दोनों तरीके है पैसे कमाने के

  • ऑफलाइन – Offline
  • ऑनलाइन  – Online

तो आज मै आपको इन दोनों पैसे कमाने के तरीके के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हु। जो भी तरीके बताऊँगा इनमे से अधिकतर ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन शामिल हो जाएगा।

कुछ बात है जिसे आपको अभी जान लेना चाहिए जरूरी है। अभी अगर आप इंटरनेट पर सर्च करो गे गांव में पैसे कमाने के तरीके तो आपको बहुत सारे रिजल्ट मिल जायेंगे, जिसको पड़ने के बाद आपको बहुत खासी जानकारी हासिल जरुर होगी लेकिन हाथ कुछ नही लगेगा।

दोस्तों पैसे कमाने के तरीके ढूंढने का मतलब एक नया व्यापार शुरू करना या फिर पुराने व्यापार को ओर भी बड़ा करना है| इन दोनों समय मे मेरा इस पोस्ट से आपको मदद जरुर मिलेगी। अब समझते है नया व्यापार शुरू करे तो कोन-कोन सी सलाह सही रहेगी।

देखो मेरे प्यारे दोस्तों व्यापार उसी जगह शुरू कीजिये जहा पर उस चीज की  बहुत जरूरत है या फिर व्यापार ही कुछ खास अलग तरीके का हो।

तो मेरे साथ बने रहिए आपको कुछ पैसे कमाने के सरल उपाय के बारे में भी पता लग जाएगा।

बिना पैसे का व्यापार

पोस्ट के इस भाग में हम लोग जानेंगे कुछ ऐसे ऑनलाइन (Online) ओर ऑफलाइन (Offline) बिना पैसे की व्यापार के तरीको के बारे में।

अगर आपके पास बिजनेस करने लिये अभी एक भी पैसा नही है तो अपकों थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी। ओर उस मेहनत के बल-बूते पर आपको अपने बिजनेस को खड़ा करना होगा। कुछ समय के बाद

1. पब्लिक सर्विस (Public Seevices) बिजनेस

दोस्तों अगर आप थोड़ा सा ध्यान देते हो तो आपको ऐसे कुछ पैसा कमाने का तरीका पता चलेगा जो सबसे अलग है। कुछ लोग आपके गांव मे ओर साथ में आस-पास के गांव मे मिल जाएगा, जिन लोगो को दूसरों की सहायता की जरूरत पड़ती है।

मेरे कहना का मतलब किसी को डॉक्टर के पास जाना है, किसी को दवाई लानी है, किसी को बैंक जाना है तो किसी को घर का राशन-पानी लाना है।

इनमे से अधिकतर लोग बुजुर्ग होंगे या फिर महिला होगी क्यूँ की इनके घर मे ऐसा काम करने वाला कोई है तो वो बाहर रहते है या फिर है ही नही।

तो ठीक ऐसी जगह आप के लिये अच्छी कमाई वाली जगह बन सकती है घर बैठे पैसा कमाने का तरीका आपको सबसे पहले अकेले ही काम शुरू कर देना है।

ऐसा नही है की पहले दिन से ही बहुत ज्यादा ऑर्डर आना शुरू हो जायेंगे। लेकिन जैसे-जैसे आप सर्विस (Service) अच्छे से देना शुरू कर देंगे तो आपका नाम भी पॉपुलर होना शुरू हो जाएगा। उसके बाद आप खुद की टीम बना कर काम को और बड़ा कर सकते हो।

जब पहले-पहले ऑर्डर (Order) आना शुरू होगा तब आपको देखना होगा किस काम के लिये आर्डर आया या किस काम के लिए बुलाया जा रहा है, उस हिसाब से आप खर्च कीजिए।

मेरे कहने का मतलब है उस काम को साइकिल से किया जा सकता है तो उस काम को साइकिल से ही कीजिए। ओर उस हिसाब से अपनी फीस चार्ज कीजिए। अगर उस काम को करने के लिये किसी ऑटो टैक्सी या मोटरसाइकिल की जरूरत पड़ती है तो उस हिसाब से अपनी फीस चार्ज कीजिए।

अगर आप सटीक फीस चार्ज लेंगे तो लोग आपको जरूर उस काम के लिए बुलाएँगे ओर यही होता है बिजनेस करने का तरीका। कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे

  • जिस काम का ऑर्डर (Order) आये उसको जरूर पूरा करे
  • आपकी जो फीस है उस खर्च से अधिक पैसे मत लेना
  • 2 से 3 फोन नंबर लोगों को दे कर रखो ताकि एक नंबर पर कॉल (Call) न लगे तो दूसरा काम आएगा
  • आपके साथ कोई जा रहा है तो उनका भी अच्छे से ख्याल रखे
  • किसी भी काम के लिए जल्दी-बाजी न करे
  • हर एक कस्टमर का नंबर ओर जो काम कर रहे हो उनका एक रजिस्टर जरूरी है

बिजनेस व्यापार को आगे बड़ाने का तरीका

आपका बिजनेस करने का तरीका लोगों को बहुत पसंद आना चाहिए। मान लीजिए आज किसी ने डॉक्टर के पास जाने के लिये आपकी सर्विस (Service) ली है। तो आपको ये भी जान लेना है की डॉक्टर ने क्या दवा कब लेने के लिये बोला है।

ठीक उससे कुछ समय पहले आप उनको फोन पे बता दीजिए आपका दवा लेने का समय अभी है। अगले  चेक-अप (Check Up) की डेट (Date) भी 2 से 3 दिन पहले उनको बात दीजिए। ऐसा करने से वो आपको दुबारा जरूर बुलाएँगे।

दोस्तों ये था एक सबसे अलग गांव में पैसे कमाने के तरीके जिससे की आप कुछ समय के बाद बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो।

2. ठेकेदारी का बिजनेस व्यापार

अगर आप अपने गांव और आसपास के गांवों की खबर रखते हैं तो आप देखेंगे कि कहीं न कहीं कोई काम जरुर चल रहा होगा जिसके लिए कुछ मजदूरों या सामान की जरूरत है। तो यहां से बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि कोन से गांव में क्या काम चल रहा है  या हो सकता है या क्या काम किसको  करवाना है जिसके लिये कुछ लोगों की जरूरत है।

अब आपको उस काम के मालिक के पास जाना होगा और उसे बताना होगा कि मेरे पास मजदुर और आपके काम जो सामान लग सकता है वो उपलब्ध  हैं इसलिए मैं इस काम को उचित दाम  के बदले कर के दे सकता हूं आपको आसानी हो जाएगी।

फिर आपको मजदूरो तक जाना होगा और उन्हें उचित मूल्य पर काम दिलाना होगा।ओर बाकी बँचा हुआ पैसा आपका मुनाफा हो गाएगा।

अगर आप दोनों तरफ उचित मूल्य पर काम कर सकते हो तो आपका बिजनेस बहुत तेजी से आगे बड़ेगा।

3. सरकारी योजना से ब्यापार शुरू कर सकते हो

कई सारी गवर्नमेंट सरकारी योजनाएं हैं जो आपको एक पूर्ण व्यवसाय शुरू करने में मदद कर सकती हैं। अगर आप थोड़ा सर्च करेंगे तो आपको सरकारी योजना जरूर मिलेगी। जिसके जरिए आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

500 रुपये से शुरू करें बिजनेस

दोस्तों कुछ ग्रामीण व्यवसाय ऐसे हैं जिन्हें आप सिर्फ 500 से 1000 रुपये में शुरू कर सकते हो और आप 4 से 10 गुना तक ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो। इनमें से अधिकतर व्यवसायों में घरेलू ज़रूरतें ही होंगी।

हल्दी पाउडर का बिजनेस

खाना बनाने वाली हल्दी पाउडर का बिजनेस कैसे करे ? लगभग जितने भी प्रकार का खाना हमारे घरो में रोज बनाया जाता है उनमें हल्दी की जरूरत होता ही है।

पुराने जमाने मे हल्दी को चक्की में पीस के यूज़ किया जाता था। लेकिन आज के ज़माने में हल्दी पाउडर का इस्तेमाल हर एक घर में होता है  तो हल्दी पाउडर का बिजनेस पैसे कमाने के आसान तरीके हो सकते है।

इसलिए इसकी जरूरत हमेशा रहेगी तो इस समय आप हल्दी पाउडर का बिजनेस शुरू कर सकते है  तो आप ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।

आपको या तो कच्ची हल्दी खरीद लेनी है जिसको गावो में (खडी हल्दी)  भी कहा जाता है ओर उसके बाद उसे गरम पानी मे उबालने के लिए छोड़ देना है। अच्छे तरीके से उबालने के बाद, धूप मे सूखाना होता है।

उसके बाद चक्की या मशीन मे अच्छे से पिसाई के बाद पैकेट मे भर के बाजार मे बेचा जाता है। ये होता है बिजनेस करने का तरीका

लेकिन ये छोटी सी जानकारी आपके लिये काफी नही है हमारी टीम इस प्रकार पैकेजिंग बिजनेस के बारे में आपके लिए एक अच्छी रिसर्च करके पोस्ट लिखूंगा। बहुत जल्द आप लोगों को मिल जाएगा।

मिर्च पाउडर का बिजनेस

दोस्तों, मिर्च पाउडर का बिजनेस भी गांव में पैसे कमाने के तरीके से जुदा हुआ है। इसमे भी घर परिवार मिल कर काम कर सकते है घर बैठे पैसे कमाने के तरीके मे जैसे हल्दी पाउडर का बिजनेस के बारे मे बताया हूँ।

इसमे आपको सबसे पहले बाजार से सुखी हुई मिर्च खरीद कर लाना है ओर धूप में अच्छे तरीके से ओर भी सुख जाने के बाद मशीन मे अच्छे से पिसाई करने के बाद 50 ग्राम, 100 ग्राम, 250 ग्राम, 500ग्राम, के  पैकेट मे भर के बाजार मे सप्लाइ किया जा सकता है।

चाय की पत्तियो का बिजनेस

छोटे या बड़े शहर में सिर्फ चाय की पत्तियां बेचने के लिया एक अलग ही दुकान होती है। थोड़ा सा दिमाग लगा कर  इसको भी गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका बनाया जा सकता है।

आपको एक बार में 10 से 12 किलो चाय की पत्तियां खरीद लेना है। बाद मे उसको घर में ला के 50 ग्राम से 500 ग्राम की पैकेट बना लेना है।

अब सिर्फ चाय की दुकान मे जा के उसको बेचना है, ऐसे मे चाय वालो को बाजार से सस्ते मे मिल जाएगी ओर आपका भी पैसा कमाने का तरीका निकल आएगा।

खाद और बीज की दुकान

दोस्तों गांव में पूरे साल कुछ न कुछ फसल किसान भाई उगाते ही रहते है। और आज के दिन में बिना खाद से अच्छी फसल उगाना बहुत मुश्किल है तो इस वजह से खाद की जरूरत हमेशा लगी रहती है। ओर साथ मे हर किस्म का बीज भी आप इकट्ठा कर के रखिये जिससे आप की दुकान अच्छे से चले।

खेती करके पैसे कमाये

वर्तमान समय मे आप उत्पादित फसलो की खेती करके आप ज्यादा पैसे तो नही कमा सकते हो। अगर आपके पास सिर्फ खेती के अलावा ओर कोई गांव में पैसे कमाने के तरीके नही है तो कुछ उपाय मे बताता हु।

कुछ ऐसे साग-सब्जी की खेती करे जो उस समय बाजार मे नही मिलती है। मेरे कहने का मतलब उस मानसून मे वो फसल उतपन्न नही होती है। तो आपको अधिक से अधिक पैसा मिल जाएगा।

हाँ मै जानता हु ऐसा करना इतना आसान नही है फिर भी अगर आप कर सकते हो तो आपको अच्छे पैसे कमाने मिल सकते है।

दूसरा तरीका आप घर के जरूरत के हिसाब से मैन फसलों को उत्पादन कीजिए ओर बाकी जमीन पे कुछ महंगी फसलो की खेती कर सकते हो।

अमेज़न Amazon से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों क्या आपको पता है की आप गांव से Amazon के साथ जुड़ कर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो। एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए और अपने प्रोडक्ट्स सेल करके

गांव की ऐसी बहुत सारी चीजे है जिसको लोग ऑनलाइन (Online) खरीदते है जैसे कि फूलो के  पौधे, निम की लकड़ी, गोबर, गाय का देसी घी, ओर भी बहुत कुछ। इन सारी चीजो को आप Amazon Seller बनके ऑनलाइन (Online) बेच सकते हो।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

अभी मैं आपको कमाई के बारे में जो भी तरीके बताऊंगा, वो ऑनलाइन कमाई के तरीके होंगे।

क्योंकि ऑनलाइन (Online) पैसे कमाना एक ऐसा तरीका है जहां आप बिना किसी निवेश खर्च के सिर्फ मोबाइल के जरिए अच्छी खासी रकम कमाना शुरू कर सकते हैं।

एक बात जो आपको जाननी चाहिए वह यह है कि ऑनलाइन (Online) पैसे कमाने के लिए आपको कुछ सामग्री बनानी होगी और उसे इंटरनेट पर प्रकाशित करना होगा।

आप सामग्री को दो तरीकों से बना सकते है और प्रकाशित कर सकते हैं, पहला टेक्स्ट (Text) के रूप में और दूसरा वीडियो (Video) के रूप में।

कुछ मामलों में आपको सामग्री स्वयं बनानी होगी और कुछ मामलों में यह कॉपी और पेस्ट सामग्री को प्रकाशित करके काम हो जाएगा।

तो आइए जानते है कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाया जा सकते है

वर्तमान में, इंटरनेट का उपयोग दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है और अधिकांश उपयोगकर्ता आनंद के लिए या ज्ञान प्राप्त करने के लिए वीडियो देखना बहुत पसंद करते हैं

अगर आप इस तरीके को अच्छी तरह से समझ सकते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि मोबाइल के जरिए बिना निवेश के पैसा कैसे कमाया जाता है।

इसका मतलब है कि इतने सारे मोबाइल उपयोगकर्ता हर दिन अपने मोबाइल का उपयोग करके वीडियो (Video Content) सामग्री का आनंद ले रहे हैं और वहां से एक बड़ा बिजनेस बनाया जा सकता है।

जरा गौर से सोचिए कि कितने लोग इस वीडियो को देख रहे हैं, कितने लोग इस वीडियो को बना रहे हैं, बेशक यह काम बहुत कम लोग कर रहे हैं.

तो दोस्तों यह जगह आपके लिए है। आप आज ही वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं। और मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका अपना सकते है।

खैर, आप जानते हैं कि अगर आप इंटरनेट पर वीडियो बना सकते हैं और अपलोड कर सकते हैं, तो आप ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाई कर सकते हैं। तो अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा

  • वीडियो कहां अपलोड करें? (where to upload video)
  • आप किस विषय पर वीडियो बनाएंगे ? (What topic will you make a video on ?)
  • वीडियो बनाने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं ? (What are the requirements for making a video?)
  • आप कैसे और कितना कमा सकते हैं ? (How and how much can you earn?)
  • कमाया हुआ पैसा आपके खाते में कैसे आएगा ? (How will the earned money come to your account?)

यूट्यूब (Youtube) से पैसे कैसे कमाए

बेशक,यूट्यूब (Youtube) वर्तमान में सबसे बड़ा वीडियो (Video Sharing) शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप बिना निवेश के वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं। ओर इसको गांव मे पैसे कमाने के तरीका बना सकते हो। तो चलिए आसान भाषा मे जानते है यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका

youtube g979abee6b 1280

Youtube के अलावा, Vimeo, Dailymotion और Facebook जैसे अन्य वीडियो शेयरिंग (Video Sharing) प्लेटफॉर्म हैं। मैं बाद में इन शब्दों पर वापस आऊंगा। सबसे पहले मैं YouTube से पैसे कमाने के तरीके के बारे में चर्चा करूंगा।

यूट्यूब पे चैनल कैसे बनाए (How to create channel on youtube)

जैसे की मैंने बताया है एक यूट्यूब चैनल चलाने के लिये एक मोबाईल ही काफी है तो चलिए जानते है यूट्यूब पे चैनल कैसे बनाए।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का क्रोम ब्राउजर खोलना होगा और फिर एक नया जीमेल अकाउंट बनाना होगा। यदि आप 18+ वर्ष के हैं तो ठीक है या तो आप घर में किसी के नाम से जीमेल  अकाउंट खाता बना सकते हैं।

उसके बाद उस नए जीमेल आइडी से एक नया  YouTube channel बना लीजिए ओर काम शुरू कर दीजिए। मै तो आपको बहुत आसानी से बता रहा हु की चैनल बनाते ही काम शुरू कर दीजिए लेकिन-लेकिन आपके मन मे चल रहा है किस टॉपिक विषय पर विडिओ (Video) बनाया जाए।

जब मै गांव में पैसे कमाने का तरीके बता रहा तो कुछ गांव का YouTube Channel idea मै आपको जरुर शेयर कर करूँगा ।

  1. Agriculture ( कृषि खेती )- आपके गांव में जो भी खेती होती है उसका ही विडिओ (Video) बनाओ उसके बारे में बताओ ओर यूट्यूब पर अपलोड कर दो।
  2. Culture ( संस्कृति )- गांव में लोग कैसे रहते है, क्या खाना खाते है, कौन-कौन से उत्सव मनाये जाते है। इनसब चीजों के बारे में शहर के लोग जानने के लिए बहुत ज्यादा intrested रहते है।
  3. Vlog Channel – आप सुबह उठकर क्या-क्या करते है, कहा-कहा जाते है, घूमते हो  क्या-काम करते हो। की पूरा दिन का विडिओ बनाओ ओर सबको जोड़ के 10 से 12 मिनिट का विडिओ यूट्यूब मे अपलोड कर दो।

दोस्तों कैसे भी करके यूट्यूब (Youtube) पर काम करना  शुरू कर दीजिए ये सबसे अच्छा मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका है।

वीडियो बनाने के लिए क्या क्या चाहिए (What do you need to make a video)

ज्यादा कुछ नही सिर्फ कुछ चीजों की जरूरत है आपका मोबाईल तो है ही साथ मे एक माइक (MIC) खरीद लीजिए। बस आपका काम हो जाएगा। बाकी कुछ एप है जैसे की Pixellab की जरूरत है Thumbnail बनाने के लिये।

विडिओ एडिट (Video Editing) के लिये Kinemaster बहुत ही अच्छा है जिसकी मदद से बहुत अच्छे विडिओ ( Video) बनाया जा सकता है।

एक यूट्यूब चैनल से आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो। जिससे की आपका परिवार खुश रहे सके।

 

 

 

 

Leave a Comment