Happy Chocolate Day Wishes, Messages, Images | हैप्पी चॉकलेट डे
Chocolate Day Valentine Week का तीसरा दिन होता है। यह 9 फरवरी को मनाया जाता है।
प्रेमी, जीवनसाथी, सबसे अच्छे दोस्तों के साथ चॉकलेट का आदान-प्रदान करके दिन मनाया जाता है।
ऐसा करके लोग अपनों के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस अवसर पर अपने प्रियतम के लिए शुभकामनाओं के साथ अपनी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करें और इसे फेसबुक और व्हाट्सएप पर साझा करें।
Happy Chocolate Day Shayari
1.
मीठा इंतजार और इंतजार से भी मीठा यार
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से भी मीठा अपनी यारी
!! Happy Chocolate Day !!

2.
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाज़ुक
तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का
लाइफ होगी फ्रूट एंड क्यूट जेसी
अगर मिल जाये गर्ल फ्रेंड तेरे जेसी
!! Happy Chocolate Day !!
3.
आज चॉकलेट डे है, चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में
आज तो हमे अपने गले से लगाओ
!! Happy Chocolate Day !!
4.
चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ए-जान ए तमन्ना तुझे मनाने के लिए
चॉकलेट डे का पूरा डब्बा मंगाया है
!! Happy Chocolate Day !!
5.
मिठास भरी हुई हर ओर है
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-जोर में है
ढूँढा तोह पाया, आपकी है ये मिठास
जो Chocolate की तरह छाई हर ओर है
6.
प्यार का त्योंहार है आया
संग अपने है खुशियाँ लाया
कोई भी रंग रहे ना फिका
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मिठा
Happy Chocolate Day
7.
आपके जीवन में भरे
खुशियां अपार ऐसे
खूब भरी होती है मिठास
चॉकलेट में जैसे
8.
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
प्यार की मिठास से सजा संसार
Chocolate Day पर
मैं करती हूँ प्यार का इजहार
9.
आज चॉकलेट डे पर चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे हैं हम आप के प्यार में
आज तो हमे अपने गले से लगाओ
10.
चॉकलेट का डिब्बा लेकर आना
हमें हमारी Importance बताना
हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे
तो आप अपने हाथों से खिलाना
11.
सुना है डार्क चॉकलेट खाने से
वजन कम होता है
आज से तुम भी बत्ती बंद
करके चॉकलेट खाना
12.
मीठा तो होना चाहिए
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए
13.
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम
14.
कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए
दिन आज चॉकलेट डे है
तो क्यों ना आज मीठे में कुछ खास हो जाए
15.
दिन खास है आज चॉकलेट खिलाइए
वो मीठी सी याद आज फिर दोहराइए
बहुत कश्मकश रही है जिंदगी में
अब वक्त निकालकर आज मुंह मीठा कराइए
16.
मेरी जिंदगी तुम से है
इतनी मोहब्बत बस तुमसे है
मांगते रहे हैं रोज खुदा से तुमको
मुझे इतनी चाहत तुमसे है