Happy Rose Day With These Messages And Quotes | रोज डे

Happy Rose Day With These Messages And Quotes | रोज डे

Valentine Week

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत एक खास दिन रोज डे से होती है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के लिए पूरी दुनिया में रोज डे मनाया जाता है।

रोज डे कब है

यह दिन हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है। इस पर सभी अपने चाहने वालों को गुलाब का फूल भेजते हैं। हालाँकि, सिर्फ एक गुलाब भेजने से आपकी भावनाओं का पता नहीं चलता। इसलिए आप इन संदेशों और उद्धरणों के साथ अपने प्रियजनों को ‘हैप्पी रोज डे’ की शुभकामनाएं दें।

Happy Rose Day Quotes In Hindi

मेरे दिल को असीम प्यार और खुशियों से भरने वाले को हैप्पी रोज डे।

1.
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं
जरा तुम आकर तोह देखो एक बार
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं
Wish you a very Happy Rose Day

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

2.
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पते हैं
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं
हैप्पी रोज डे मेरे गुलाब
Wish you a very Happy Rose Day

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

3.
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप
Wish you a very Happy Rose Day 2022

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

4.
आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे
Wish you a very Happy Rose Day

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

5.
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं
Wish you a very Happy Rose Day

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

6.
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं
Wish you a very Happy Rose Day

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

7.
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये
Wish you a very Happy Rose Day

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

8.
फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको
Wish you a very Happy Rose Day

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

9.
हर फूल आपको नए अरमान दे
हर सुबह आपको एक सलाम दे
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से
अगर आपका एक आंसू भी निकले
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
Wish you a very Happy Rose Day

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

10.
फूल बनकर हम महकना जानते हैं
मुस्कुरा के हम गम भूलना जानते हैं
लोग ख़ुश होते हैं हमसे क्योकि
बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं.
हैप्पी रोज डे

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

11.
दूर आपसे हैं हम पर कोई शिकवा नही हैं
दूर होते हुए भी भुलाने वाले हम नही हैं
हर दिन मुलाक़ात न हो तो कोई बात नही
आपकी याद आपकी मुलाकात से कोई कम नही.
हैप्पी रोज डे

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

12.
फ़िजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फ़िरते हैं हम याद तुम्हारी
मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो तुम.
हैप्पी रोज डे

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

13.
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है
प्यार में कुछ खोते हे तो कुछ पाते हैं
प्यार गुलाब हैं जिसे सब तोड़ना चाहते है
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है.
Wish you a very Happy Rose Day

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

14.
आपके आने से जिन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है.

happy-rose-day-2022-msg-wishes-quotes-images

 

 

Leave a Comment